लिफ्ट में मनुष्य का वजन कब कम रहता है?

(A) जब लिफ्ट तेजी से ऊपर जा रही हो।
(B) जब लिफ्ट समान गति से नीचे आ रही हो।
(C) जब लिफ्ट समान गति से ऊपर जा रही हो।
(D) जब लिफ्ट तेजी से नीचे जा रही हो।

Question Asked : [SSC CGL Tier-I परीक्षा, 09-08-2015, प्रथम पाली]

Answer : जब लिफ्ट तेजी से नीचे जा रही हो।

लिफ्ट में मनुष्य का वजन कब कम रहता है जब लिफ्ट तेजी से नीचे जा रही हो। जब लिफ्ट त्वरण a से नीचे आती है, तो इस दशा में व्यक्ति का आभासी भरा घटा हुआ प्रतीत होता है। इस स्थिति में व्यक्ति का आभासी भार, w = mg - ma जहां m व्यक्ति का द्रव्यमान है। जब लिफ्ट त्वरण a से ऊपर जाती है, तो लिफ्ट में स्थित व्यक्ति का भार बढ़ा हुआ प्रतीत होता है। इस दशा में व्यक्ति का आभासी भार, w = वास्तविक भार (mg) + ma होगा।
Tags : भौतिक विज्ञान भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Lift Mein Manushya Ka Vajan Kab Kam Rahta Hai