लोकसभा में अनुसूचित जनजाति के लिए कितनी सीट आरक्षित है?

(A) 149 सीटें
(B) 84 सीटें
(C) 47 सीटें
(D) कुल स्थानों के दस प्रतिशत

Answer : 47 सीटें

Explanation : लोकसभा में अनुसूचित जनजाति के लिए 41 से 47 सीटें सीट आरक्षित है। जबकि अनुसूचित जाति के लिए 79 से 84 तक। वर्तमान नियमानुसार लोकसभा में कुल 545 सीटें हैं। इनमें दो सीटें मनोनयन के जरिए चुनी जाती हैं। इसका चयन राष्ट्रपति के विवेकानुसार एंग्लो-इंडियन समुदाय से किया जाता है। जबकि 543 पर वोटिंग होती है। इसमें 131 लोकसभा सीटें आरक्षित हो सकती हैं। बता दे कि चुनाव आयोग अपने आंकलन से हर पांच साल बाद अनुसूचित जाति (SC)-अनुसूचित जनजाति (ST) के रिजर्व सीटों का मूल्यांकन करती है। इसके बाद सीटें तय की जाती हैं। संविधान का अनुच्छेद-332 राज्य की विधानसभाओं में SC/ST वर्ग के लिये जबकि अनुच्छेद-333 आंग्ल-भारतीय समुदाय के लिये आरक्षण का प्रावधान करता है। हालांकि लोकसभा तथा राज्य की विधानसभाओं में SC/ST वर्ग के लिये सीटें आरक्षित की गई हैं, लेकिन उनका चुनाव, निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदाताओं द्वारा किया जाता है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Lok Sabha Mein Anusuchit Janajati Ke Liye Kitne Seat Aarakshit Hai