लोलक की कालावधि किस पर निर्भर करता है?

(A) द्रव्यमान के ऊपर
(B) लंबाई के ऊपर
(C) समय के ऊपर
(D) तापक्रम के ऊपर

Question Asked : [BPSC 47th PT Exam 24-04-2005]

Answer : लंबाई के ऊपर

लोलक की कालावधि (time period) लंबाई के ऊपर निर्भर करता है। गर्मियों में लोलक की लंबाई (l) बढ़ जाती है। इसलिए उसका आवर्त काल (T) भी बढ़ जाता है। फलत: घड़ी सुस्त हो जाती है। सर्दियों में लंबाई (l) कम हो जाने से आवर्तकाल T भी कम हो जाती है और लोलक घड़ी तेज चलने लगती है।
Tags : भौतिक विज्ञान भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Lolak Ki Kalavadhi Kis Par Nirbhar Karta Hai