मध्य प्रदेश में मैंगनीज का सबसे बड़ा स्रोत कहां है?

(A) छिंदवाड़ा
(B) बालाघाट
(C) मंडला
(D) सतना

Question Asked : MP PSC Special 2003

Answer : बालाघाट

Explanation : मध्य प्रदेश में मैंगनीज का सबसे बड़ा स्रोत बालाघाट में है। यहां 500 लाख टन मैंगनीज का उत्पादन होता है जिसमें 200 लाख टन उच्च कोटि के होते है। मैंगनीज भंडार में देश के कुल भंडार का 50% मध्यप्रदेश में पाया जाता है मध्य प्रदेश में 680 लाख टन मैगनीज का भंडारण है जिसमें से 500 लाख टन बालाघाट व शेष छिंदवाड़ा में हैं। जबकि मध्य प्रदेश हीरा का एकमात्र उत्पादक राज्य है जिसके कारण मध्यप्रदेश का हीरा उत्पादन में देश में प्रथम स्थान है।
Tags : भारत का भूगोल भूगोल प्रश्नोत्तरी मध्य प्रदेश प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Madhya Pradesh Me Manganese Ka Sabse Bada Srot Kaha Hai