महाराणा प्रताप की छतरी कहां है?

(A) भीलवाड़ा में
(B) अलवर में
(C) सवाई माधोपुर में
(D) उदयपुर में

Answer : उदयपुर में

Explanation : महाराणा प्रताप की छतरी बांडोली, उदयपुर में है। यह चावंड के निकट केजड़ बांध पर बनी हुई है। इसका निर्माण बख्तावर सिंह सोनगरा ने करवाया था। यह 8 खंभों की छतरी है। जबकि महाराणा सांगा की छतरी मांडलगढ़, भीलवाड़ा में स्थित है। उदयपुर की प्रमुख की छतरियों (Udaipur ki Pramukh Chatriya) में उदय सिंह की छतरी गोगुंदा में, आहट की छतरियां है। यहां अमर सिंह से लेकर सभी शासकों की छतरिया है। इनमें सबसे प्राचीन अमर सिंह की छतरी है। इसे महासतियों का स्थान भी कहते है।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Maharana Pratap Ki Chhatri Kahan Hai