मारवाड़ में दामणी क्या था?

(A) ओढ़नी का एक प्रकार
(B) सिंचाई करने का औजार
(C) एक राजस्व कर
(D) कलात्मक जूतियां

Answer : ओढ़नी का एक प्रकार

Explanation : मारवाड़ में दामणी ओढ़नी का एक प्रकार था। राजस्थान की मध्यवर्ग की स्त्रियाँ एक विशेष प्रकार का लाल रंग की ओढ़नी, जिस पर धागों की कसीदाकारी होती है, का प्रयोग करती है जिसे दामणी कहा जाता है। लेकिन वर्तमान समय में राजस्थानी स्त्रियाँ साड़ी, सलवार और पुरुषों की तरह चिपकने वाले वस्त्रों का अधिक प्रयोग करने लगी है। जोबनेर की फूल की साड़ी और सवाई माधोपुर की पक्के काले रंग के दुपट्टों पर छापे की किनारी युक्त सलवार सूट पहनती है। वही मुस्लिम स्त्रियों का पहनावा चूड़ीदार पायजामा और तिलगा चुंदरी है।
Tags : राजस्थान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Marwar Mein Damini Kya Tha