मत्तमयूर (Mattamayura) कौन थे?
(A) भागवत धर्म के अनुयायी
(B) शैव अनुयायी
(C) जैन अनुयायी
(D) आजीवक
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1992]
मत्तमयूर शैव अनुयायी था। शैव धर्म के प्रचारकों को नायनार कहा गया है। नायनार संतों की संख्या 63 बताई गयी हैं, जिनमें अप्पार, तिरुज्ञान, संबंदर, सुंदर मूर्ति, मणिक्कवाचगर आदि के नाम लिए जा सकते हैं। इसमें सुदंर मूर्ति को ईश्वर मिश्र की उपाधि दी गयी थी। इसी प्रकार अनेक शासकों ने भी शैव धर्म के उत्थान पर बल दिया था।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, प्राचीन काल भारत, मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams