मौद्रिक नीति समिति के अध्यक्ष कौन होते हैं?

(A) वित्त मंत्री
(B) रिजर्व बैंक कोई गवर्नर
(C) प्रधानमंत्री
(D) गृहमंत्री

Answer : रिजर्व बैंक कोई गवर्नर

Explanation : मौद्रिक नीति समिति के अध्यक्ष रिजर्व बैंक का एक गवर्नर होता है। यह रिवर्स बैंक ऑफ इंडिया (RBI) का एक सरकार द्वारा गठित निकाय है, जो रेपो रेट, रिवर्स रेपो रेट, बैंक रेट आदि जैसे टूल का उपयोग करके देश की मौद्रिक नीति तैयार करने के लिए जिम्मेदार है। मौद्रिक नीति समिति (MPC) का गठन वर्ष 2016 में किया गया था, ताकि देश की मौद्रिक नीति के लिए उचित ब्याज दरों और पॉलिसी रेट में परिवर्तन किए जा सकें। एमपीसी में छह सदस्य हैं, तीन सरकार द्वारा नामित और तीन आरबीआई के सदस्य हैं। आरबीआई गवर्नर समिति के पदेन अध्यक्ष होते हैं। MPC अपनी बैठक हर तिमाही पर आयोजित करता है। एमपीसी आमतौर पर साल में छह बार मिलती है और प्रत्येक सदस्य का कार्यकाल चार साल का होता है। एमपीसी के फैसले मतदान द्वारा लिए जाते हैं, जहां एक साधारण बहुमत (6 में से 4) किसी निर्णय को पारित करने के लिए आवश्यक होता है। रिवर्स बैंक ऑफ इंडिया अधिनियम, 1934 RBI को मौद्रिक नीति निर्णय लेने का अधिकार देता है।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : CTET, UPTET and all Teacher Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Maudrik Niti Samiti Ke Adhyaksh