‘मेघदूतम्’ में किस नगरी का उल्लेख मिलता है?

(A) अयोध्या
(B) अलका
(C) काच्ची
(D) मथुरा

Question Asked : [TGT Exam 2004]

Answer : अलका

यक्ष की पत्नी विरहिणी यक्षिणी 'अलकापुरी' में रहती है। अलकापुरी धन के देवता कुबेर की राजधानी मानी जाती है। यह कैलाश पर्वत पर स्थित मानी जाती है। इसके वसुधारा, वसुस्थली तथा प्रभा ये अन्य नाम भी कहे जाते हैं। पुराणों के अनुसार कुबेर की राजधानी अलका के बाहर एक उद्यान था जिसे गंन्धर्वों के राजा चित्ररथ ने बनाया था। उस अलका के महल, ब्राह्रा उद्यान में रहने वाले शिव के सिर पर स्थित चंद्रमा की चांदनी से प्रकाशित होते रहते थे। महाकवि कालिदास प्रणीत 'मेघदूतम्' में अलकापुरी का वर्णन मिलता है। इसमें बड़े—बड़े धनी यक्षों का निवास बताया गया है। 'उज्जियनी' मालवा देश की राजधानी है इसे विशाला भी कहते हैं। उज्जयिनी' शिप्रा नदी के तट पर स्थित है। यक्ष मेघ से कहता है कि उज्जयिनी में स्थित शिव के महाकाल मंदिर में अवश्य जाए। इससे ​कवि की शिव के प्रति श्रद्धा स्पष्ट होती है तथा महाकाल मंदिर की श्रेष्ठता भी सिद्ध होती है।
Tags : संस्कृत संस्कृत प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Meghadootam Mein Kis Nagari Ka Ullekh Milta Hai