मेसा का पठार कहाँ स्थित है?

Where is Mesa Plateau located?

(A) उदयपुर
(B) सिरोही
(C) चित्तौड़गढ़
(D) बांसवाड़ा

Answer : चित्तौड़गढ़

मेसा का पठार चित्तौड़गढ़ में अवस्थित है। मेसा का पठार 620 मीटर ऊंचा है। मेसा पठार पर चित्तौड़गढ का किला अवस्थित है। बतादें कि भूमि पर मिलने वाले द्वितीय श्रेणी के स्थल रुपों में पठार अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं और सम्पूर्ण धरातल के ३३% भाग पर इनका विस्तार पाया जाता हैं। अथवा धरातल का विशिष्ट स्थल रूप जो अपने आस पास की जमींन से प्रयाप्त ऊँचा होता है, और जिसका ऊपरी भाग चौड़ा और सपाट हो पठार कहलाता है। सागर तल से इनकी ऊचाई 300 मीटर तक होती हैं लेकिन केवल ऊचाई के आधार पर ही पठार का वर्गिकरण नही किया जाता हैं।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी राजस्थान प्रश्नोत्तरी राजस्थान भूगोल
Useful for : UPSC, RPSC, IBPS, SSC, Railway, RAS/RTS, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Mesa Ka Pathar Kahan Sthit Hai