मोबाइल इंटरनेट स्पीड में भारत का कौन सा ​स्थान है?

(A) 109वां स्थान
(B) 120वां स्थान
(C) 129वां स्थान
(D) 132वां स्थान

mobile phone

Answer : 129वां स्थान

Explanation : मोबाइल इंटरनेट स्पीड में भारत का 129वां ​स्थान है। मोबाइल और फिक्सड ब्राडबैंड इंटरनेट स्पीड में जून 2020 की ग्लोबल रैंकिंग में भारत को 187 देशों के बीच 129 रैंकिंग हासिल हुई है। इस दौरान वैश्विक स्तर पर भारत में औसत मोबाइल डाउलोडिंग स्पीड 34.67Mbps रही, जबकि औसत अपलोडिंग स्पीड 11.01 Mbps रही। साउथ कोरिया, यूनाइटेड अरब अमीरात, कनाडा, चीन, कतर जैसे देश मोबाइल स्पेस में जून माह में ग्लोबल स्पीड टेस्ट इंडेक्ट में सर्वोच्च रहे, जबकि फिक्स्ड ब्राडबैंड सेगमेंट में जून माह की ग्लोबल स्पीड टेस्ट में स्विटजरलैंड, सिंगापुर, हांगकांग, थाईलैंड और रोमानिया जैसे देश टॉप देशों की लिस्ट में शामिल हुए। Ookla की ग्लोबल इंडेक्स रिपोर्ट में फिस्क्ड ब्राडबैंड स्पीड टेस्ट में जून माह में भारत 178 देशों के बीच 75वें पायदान पर रहा। इस दौरान भारत की औसत ब्राडबैंड स्पीड 38.19mbps रही, जबकि दूसरी तरह अपलोडिंग स्पीड 34.22mbps रही। वहीं भारत की मई माह में औसत डाउनलोडिंग स्पीड 35.96mbps रही, जबकि औसत अपलोडिंग स्पीड 32.60Mbps रही। अगर वर्ल्ड वाइड औसत इंटरनेट स्पीड की बात करें, तो औसत डाउनलोडिंग स्पीड 78.26Mbps रही। वहीं औसत अपलोडिंग स्पीड 42.06Mbps रही।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Mobile Internet Speed Mein Bharat Ka Kaun Sa ​sthan Hai