मृगनयनी उपन्यास के लेखक कौन है?

(A) वृंदावनलाल वर्मा
(B) कल्हण
(C) आनन्द कुमार स्वामी
(D) महर्षि वाल्मीकि

Answer : वृंदावनलाल वर्मा

मृगनयनी उपन्यास के लेखक वृंदावनलाल वर्मा है। सामान्य हिंदी के अन्तर्गत प्रसिद्ध लेखक एवं उनकी रचनाएँ या रचना और रचनाकार संबंधी प्रश्न पूछे जाते है। हिंदी के प्रसिद्ध कवि व उनकी प्रसिद्ध रचनाओं का परिचय आईएएस, पीसीएस, कर्मचारी चयन आयोग, बीएड., सब इंस्पेक्टर, बैंक भर्ती परीक्षा, समूह 'ग' जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के अलावा विभिन्न विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए भी उपयोगी होगी। हिंदी के प्रसिद्ध कवि एवं उनकी रचनाएँ : गजानन माधव मुक्तिबोध - चाँद का मुँह टेढ़ा है, भूरी-भूरी खाक धूल, नये साहित्य का सौंदर्यशास्त्र, विपात्र, एक साहित्यिक की डायरी, काठ का सपना सर्वेश्वर दयाल सक्सेना - काठ की घंटियां, बांस का पुल, एक सूनी नाव, गर्म हवाएं, कुआनो नदी, जंगल का दर्द, खूंटियों पर टंगे लोग, क्या कह कर पुकारूं, पागल कुत्तों का मसीहा (लघु उपन्यास), सोया हुआ जल (लघु उपन्यास) केदारनाथ सिंह - अभी बिल्कुल अभी, जमीन पक रही है, यहाँ से देखो, बाघ, अकाल में सारस, उत्तर कबीर और अन्य कविताएँ, तालस्ताय और साइकिल, सृष्टि पर पहरा कुँवर नारायण - चक्रव्यूह, अपने सामने, कोई दूसरा नहीं, आत्मजयी, इन दिनों।
Tags : पुस्तक और लेखक
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Mrignayani Upanyas Ke Lekhak Kaun Hai