नग (Nag) का अनेकार्थी शब्द क्या होगा?

(A) पर्वत, नगीना, वृक्ष, संख्या
(B) खत लिखाई, कनपटी के बाल
(C) पक्षी, नाव, उड़ाने का पतंग
(D) थप्पड़, आदर, सम्मान, मर्यादा

Answer : पर्वत, नगीना, वृक्ष, संख्या

नग Nag का अनेकार्थी शब्द होगा – पर्वत, नगीना, वृक्ष, संख्या। भाषा में बहुत से ऐसे शब्द है जिसके एक से अधिक अर्थ (Words with Various Meanings) होते है, ऐसे सभी शब्दों को अनेकार्थी शब्द कहते हैं। अनेकार्थी का अर्थ है – एक से अधिक अर्थ देने वाला। दूसरे शब्दों में अलग-अलग अर्थ में अनेकार्थी शब्द का प्रयोग करने पर दूसरा अर्थ आ जाता है। जैसे- कनक शब्द सोना, धतूरा, गेंहू के अर्थ में प्रयोग होता है।
Tags : अनेकार्थी शब्द सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Nag Ka Anekarthi Shabd