नानी के आगे ननिहाल की बातें का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) अपने को रईस समझते हैं
(B) पूर्ण जानकार से बहकना
(C) दूसरे का नुकसार होना
(D) सभी अपने-अपने नुकसान की बात करते हैं

Answer : पूर्ण जानकार से बहकना

Explanation : नानी के आगे ननिहाल की बातें का अर्थ nani ke aage nanihal ki baatein है 'पूर्ण जानकार से बहकना।' हिंदी लोकोक्ति नानी के आगे ननिहाल की बातें का वाक्य में प्रयोग होगा – मैं आपके खानदान से पूरी तरह परिचित हूं। मुझसे इस बारे में आप आगे कुछ न कहिए क्योंकि नानी के आगे ननिहाल की बातें अच्छी नहीं होती हैं।  हिन्दी मुहावरे और लोकोक्तियाँ में 'नानी के आगे ननिहाल की बातें' जैसे मुहावरे कई प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे संघ लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग, बी.एड., सब-इंस्पेटर, बैंक भर्ती परीक्षा, समूह 'ग' सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होते है।
Tags : लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे हिंदी लोकोक्तियाँ हिन्दी मुहावरे और लोकोक्तियाँ
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Nani Ke Aage Nanihal Ki Baatein