नारियल में पानी, क्या पता खट्टा कि मीठा का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) खतरा कोई उठाये यश कोई ले
(B) इस बात में संशय है
(C) सामर्थ्य से आगे बढ-बढ़ कर बात करना। झूठी शेखी बघारने वाला
(D) आज के युग में अर्थ ही सब कुछ है।

Answer : इस बात में संशय है

Explanation : नारियल में पानी, क्या पता खट्टा कि मीठा का अर्थ nariyal mein pani kya pata khatta ki mitha है 'इस बात में संशय है।' हिंदी लोकोक्ति नारियल में पानी, क्या पता खट्टा कि मीठा का वाक्य में प्रयोग होगा – विधायक जी द्वारा गांव का विद्युतीकरण करवाने की घोषणा नारियल में पानी, क्या पता खट्टा कि मीठा वाली कहावत के समान है।  हिन्दी मुहावरे और लोकोक्तियाँ में 'नारियल में पानी, क्या पता खट्टा कि मीठा' जैसे मुहावरे कई प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे संघ लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग, बी.एड., सब-इंस्पेटर, बैंक भर्ती परीक्षा, समूह 'ग' सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होते है।
Tags : लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे हिंदी लोकोक्तियाँ हिन्दी मुहावरे और लोकोक्तियाँ
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Nariyal Mein Pani Kya Pata Khatta Ki Mitha