नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा किस शहर में स्थित है?

(A) बंबई
(B) नई दिल्ली
(C) बिहार
(D) ओडिशा

Answer : नई दिल्ली

Explanation : नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा नई दिल्ली में स्थित है, इसका पूरा पता है– हाउस 1, बहावलपुर, भगवान दास रोड, पीएनबी बैंक, मंडी हाउस, नई दिल्ली, दिल्ली-110001। यह दुनिया की अग्रणी नाट्य प्रशिक्षण संस्थाओं में से एक है। इसकी स्थापना संगीत नाटक द्वारा उसकी एक इकाई के रूप में वर्ष 1959 में की गई। वर्ष 1975 यह एक स्वतंत्र संस्था बनी व इसका पंजीकरण वर्ष 1860 के सोसायटी पंजीकरण धारा XXI के अंतर्गत एक स्वायत्त संस्था के रूप में किया गया। यह संस्था संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पूर्ण रूप से वित्त पोषित है। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में रंगमंच के प्रत्येक पहलूओं को समाहित करके छात्रों को नाटक तैयार करने और उन्हें जनता के समझ प्रस्तुत का अवसर प्रदान देता है। यहां संस्कृत नाटक, आधुनिक भारतीय नाटक, पारंपरिक भारतीय रंगमंच रूपों, एशियन नाटक और पाश्चात्य नाट्य का सुनियोजित अध्यंयन और व्यावहारिक प्रस्तुतिकरण भी सिखाया जाता है। इसकी ऑफिशल वेबसाइट nsd.gov.in है जहां ऐडमिशन के लिए एलिजिबल होने के लिए प्रतियोगी को एंट्रेंस एग्‍जाम देना होता है।

बता दे कि बॉलीवुड अभिनेता और भाजपा के पूर्व सांसद परेश रावल को 10 सितंबर 2020 को नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा (एनएसडी) का अध्यक्ष बनाया गया। पद्मश्री से सम्मानित परेश रावल राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के साथ कई अन्य अवार्ड भी जीत चुके हैं और कई हिट फिल्में भी दे चुके हैं। गौरतलब है कि एनएसडी के अध्यक्ष का यह पद 2017 से खाली था।
Tags : नई दिल्ली
Related Questions
Web Title : National School Of Drama Kis Shahar Mein Sthit Hai