निहालचंद किस कला का प्रसिद्ध चित्रकार था?
(A) बूंदी
(B) कोटा
(C) किशनगढ़
(D) बसोली
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 1994]
किशनगढ़ के छोटे से दरबार के अंतरंग वातावरण में चित्रकला के क्षेत्र में बहुत ही भिन्न प्रकार का विकास हुआ। किशन के राजा सावंत सिंह ने 'बणी' के नाम से सुविख्यात एक अर्ध सुंदरी में राधा के स्वरूप की कल्पना की जिससे प्रेरित होकर राजा ने कलाकृतियां तैयार करवाई। इस विलक्षण कला शैली के चित्रों का निर्माता निहाल चंद था। निहाल चंद और उसके सहयोगियों ने मिलकर राधा कृष्ण को, उद्यान-मंडप में विविध त्यौहार मनाते चित्रित किया।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, प्राचीन काल भारत, मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams