नीतिशतक का विषय ​क्या है?

(A) किसी एक संप्रदाय से संबंधित है
(B) विज्ञान पर आधारित है
(C) आध्यात्मिक संचेतना पर आधारित है
(D) मनुष्य मात्र को नीति कुशलता का उपदेश देने वाला है

Question Asked : [TGT Exam 2010]

Answer : मनुष्य मात्र को नीति कुशलता का उपदेश देने वाला है

'नीतिशतकम्' का विषय मनुष्य मात्र को नीति कुशलता का उपदेश देने वाला है। नीतिशतकम् के प्राय: प्रत्येक श्लोक में नैतिकता का उल्लेख है। जिसमेें योगिराज भर्तृहरि ने लौकिक व्यवहार के ज्ञान का स्वाभाविक श्ब्दों में सूक्ष्म विवेचन करते हुए उत्तम से उत्तम उपदेश दिए हैं तथा सद्गुणों को ग्रहण करने का आग्रह किया है, जिनके अनुशीलन में सबका कल्याण निहित है।
Tags : संस्कृत संस्कृत प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Nitishatak Ka Vishay ​kya Hai