न्यूनतम अल्पकालीन प्राकृतिक संकट कौन सा है?

(A) बर्फानी तूफान
(B) भूकंप
(C) ज्‍वालामुखी विस्फोट
(D) बिजली की चमक

Question Asked : CRPF/Delhi Police Sub-inspector Exam 2019

Answer : बिजली की चमक

Explanation : न्यूनतम अल्पकालीन प्राकृतिक संकट बिजली की चमक (bolt of lightning) है। क्योंकि इसका प्रभाव केवल कुछ क्षणों तक और सीमित मात्रा क्षेत्र में होता है। जबकि बर्फानी तूफान, भूकंप या फिर ज्‍वालामुखी विस्फोट द्वारा जन-धन को भारी पैमाने पर क्षति होने की संभावना रहती है। बिजली की चमक का वैज्ञानिक कारण यह है कि आकाश में बादल बड़ी मात्रा में एक साथ चलते है। जो एक साथ टकराते हैं। जिससे घषर्ण होता है। इससे बिजली विकसित होती है और वह आर्थिंग के लिए नीचे जमीन पर आती है। इसका वोल्टेज बहुत हाई रहता है। यह जिस भी वस्तु का जमीन से संबंध होगा। उसकी और आती है। यह ऊंचे पेड़, ऊंचे भवन भी ज्यादा ऊचाई पर होगा उसकी ओर आती है। खाली जमीन या खेतों में काम करने वाले लोग ही जमीन से ऊपर होते हैं। इसलिए उनके ऊपर ज्यादा गिरती है। यह काली वस्तुओं की ओर ज्यादा आकर्षित होती है।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Nyuntam Alpkalin Prakritik Sankat Kaun Sa Hai