पनडुब्बी में समुद्र की सतह के ऊपर की चीजें देखने के लिए कौन सा यंत्र प्रयोग होता है?

(A) पाइकोमीटर
(B) पेरिस्कोप
(C) फोटोमीटर
(D) पोलिग्राफ

Question Asked : [UPPSC 1998]

Answer : पेरिस्कोप

पनडुब्बी में समुद्र की सतह के ऊपर की चीजें देखने के लिए पेरिस्कोप यंत्र का प्रयोग होता है। पेरिस्कोप (Periscope) पनडुब्बी में स्थित ऐसा यंत्र है जिसकी सहायता से जल के नीचे रहकर भी समुद्र तल के ऊपर देखा जा सकता है। अपने सरलतम रूप में पेरिस्कोप के बाहरी अंतिम सिरों पर 45° डिग्री समांतर पर शीशे लगे होते हैं। पनडुब्बी में प्रयोग किए जाने वाले पेरिस्कोप में साधारण शीशों के बजाय प्रिज्यों या एडवांस्ड फाइबर आ​ॅप्टिक का प्रयोग होता है।
Tags : अविष्कार तथा अविष्कारक भौतिक विज्ञान भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Pandubi Mein Samundar Ki Satya Ke Upar Ki Cheezen Dekhne Ke Liye Kaun Sa Yantra Prayog Hota Hai