पानी का त्रिगुणात्मक बिंदु कितना होता है?

(A) 273.16° सेल्सियस
(B) 273.16° फॉरेनहाइट
(C) 273.16° केल्विन
(D) 273.16° केल्विन

Question Asked : [RRB ASM Exam, 2009]

Answer : 273.16° केल्विन

पानी का त्रिगुणात्मक बिंदु 273.16° होता है। वह ताप और दाब जिस पर किसी पदार्थ की ठोस, द्रव और वाष्प अवस्थाएं संतुलन में होती हैं, त्रिगुणात्मक बिंदु (Triple point) कहलाता है। पानी का Triple point 273.16 K और 611.2 पास्कल है। बतादें कि त्रिगुण बिंदु (triple point) वो तापमान है जिस पर जल अपनी तीनो रूपों में मौजूद होता है अर्थात बर्फ़, पानी और जलवाष्प। यह तापमान 0.01°C (273.16K), 0.006 atm pressure पे होता है।

धरती की सतह का वतावरणिय दबाव 1 atm होता है, इस वजह से यह बिंदु आम तौर पर देखने को नहीं मिलता। 0.01°C तापमान कम होने की वजह से जल बर्फ़ या पानी की रूप में धरती के 1atm दबाव पर मौजूद होता है। Pressure के कम हो जाने पर जल आसानी से जलवाष्प में बदलने की स्थिति में पहुँच जाता है। इस वजह से 0.006 atm pressure और 0.01°C तापमान पर जल तीनों रूपों में मौजूद होता है।
Tags : भौतिक विज्ञान भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Pani Ka Trigunatmak Bindu Kitna Hota Hai