पीली क्रांति किससे संबंधित है?

Yellow revolution in India is related to

(A) गेंहूँ उत्पादन से
(B) हल्दी उत्पादन से
(C) तिलहन उत्पादन से
(D) चना उत्पादन से

Question Asked : UP Lower Sub. (Pre) 2015

Answer : तिलहन उत्पादन से

पीली क्रांति तिलहन उत्पादन से संबंधित है। खाधान्न उत्पादन के अनुसंधान और विकास की 'हरित क्रांति' की अगली कड़ी 'पीली क्रांति' है। इसके तहत तिलहन उत्पादन में आत्मनिर्भरता प्राप्त केने की दृष्टि से उत्पादन, प्रसंस्करण और प्रबन्ध प्राद्योगिकी का सर्वोत्तम उपयोग करने के उद्देश्य से तिलहन प्रौद्योगिकी मिशन प्रारम्भ किया गया। तिलहन उत्पादन कार्यक्रम में 23 राज्यों के 337 जिले शामिल हैं। यह उपलब्धि खाद्य तेलों और तिलहन फसलों के उत्पादन के क्षेत्र में रही है। 'पीली क्रांति' के परिणामस्वरूप ही हमारा देश खाद्य तेलों और तिलहन उत्पादन में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर सका है।

अमेरिकी वैज्ञानिक नॉर्मन बोरलॉग को 'हरित क्रांति का जनक (Father of Green Revolution) माना जाता है। इन्हें वर्ष 1970 में शांति का नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize for Peace) दिया गया था। खेतीबाड़ी नॉर्मन बोरलॉग के जीवन का केंद्र बिंदु था। उनकी परवरिश आयोवा में अपने माता-पिता के खेतों पर हुई। ये वो दौर था जब बहुत से किसानों ने अपनी फ़सलें बर्बाद होते देखी थीं। नॉर्मन बोरलॉग के दादा ने उनसे विश्वविद्यालय से इस तरह की शिक्षा हासिल करने का अनुरोध किया जिससे भविष्य में फ़सलों की तबाही को शायद रोका जा सके। जिस शोध और कार्य ने नॉर्मन बोरलॉग को दुनिया भर में मशहूर कर दिया, वो काम उन्होंने 1960 के दशक में शुरू किया था जब उन्होंने मैक्सिको में अंतरराष्ट्रीय मक्का और गेहूँ की स्थापना की।
Tags : कृषि प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Pili Kranti Kis Se Sambandhit Hai