प्राचीन भारत में द्वितीय नगरीकरण से संबंधित कौनसा क्षेत्र था?

(A) सिंधु घाटी
(B) गांगेय मैदान
(C) दक्षिणी तटवर्ती क्षेत्र
(D) पश्चिमी तटवर्ती क्षेत्र

Answer : गांगेय मैदान

Explanation : प्राचीन भारत में 'द्वितीय नगरीकरण' से संबंधित क्षेत्र गांगेय मैदान (उत्तरी काली पॉलिश के मृदभाण्ड वाले क्षेत्र) था। द्वितीय नगरीकरण का उद्भव महाजनपदों के आविर्भाव के साथ प्रारम्भ होता है तथा मगध साम्राज्य की स्थापना में अपने चर्मोत्कर्ष पर पहुँच जाता है। समुन्नत खाद्य उत्पादन अर्थव्यवस्था मध्यगंगा की जलोढ़ मिट्टी पर सबसे पहले फैलती हुई दिखाई देती है जिससे न केवल उत्पदकों बल्कि शिल्प एवं व्यापार-वाणिजय क्षेत्र से जुड़े लोगों का भरण-पोषण संभव हुआ।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Prachin Bharat Mein Dwitiya Nagrikaran Se Sambandhit Kaunsa Kshetra Tha