प्रवर्तन निदेशालय (ED) की स्थापना कब हुई थी?

(A) 1 अप्रैल 1963
(B) 1 मई 1956
(C) 31 दिसंबर 2008
(D) 17 मार्च 1986

Answer : 1 मई 1956 को

Explanation : प्रवर्तन निदेशालय (ED) की स्थापना 1 मई 1956 को हुई थी। उसके अगले साल 1957 में इसका नाम ईडी पड़ा था। प्रवर्तन निदेशालय का मुख्यालय नयी दिल्ली में स्थित है। इसके अलावा ईडी के जोनल कार्यालय मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, चंडीगढ़, लखनऊ, कोचीन, अहमदाबाद, बैंगलोर और हैदराबाद में है। प्रवर्तन निदेशालय मुख्यतः भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम 2018; विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम 1999 (फेमा); विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा); नियम धन शोधन निवारण अधिनियम 2002 (PMLA); धन शोधन निरोधक अधिनियम (पी.एम.एल.ए.) नियम; पी.एम.एल.ए. के तहत सूचीबद्ध अपराध; विदेशी मुद्रा विनियमन अधिनियम, 1947 (फेरा); विदेशी मुद्रा विनियमन अधिनियम, 1947 (संशोधित फेरा); विदेशी मुद्रा विनियमन अधिनियम, 1973 (FERA) कानूनों के तहत काम करता है। प्रवर्तन निदेशालय वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के अंतर्गत काम करता है। सनद रहे कि वर्ष 2002 में धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) पारित किया गया और 1 जुलाई 2005 से यह लागू हुआ। पीएमएलए के तहत ईडी धनशोधन में शामिल व्यक्ति की संपत्तियां जब्त या कुर्क कर सकता है। ईडी द्वारा गिरफ्तार शख्स को जमानत मिलने में मुश्किल होती है, क्योंकि शर्ते काफी कडी हैं। जांच अधिकारी के सामने रिकॉर्ड बयान कोर्ट में सबूत के रूप में मान्य हैं। पीएमएलए के तहत दोषी पाए जाने पर कम से कम तीन वर्ष के कठोर कारावास का प्रावधान है जिसे सात वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है। अगर इसके साथ मादक पदार्थों से जुड़ा मामला हो तो सजा 10 साल तक हो सकती है और जुर्माना भी। विदेश में किसी तरह की कोई भी संपत्ति खरीदने पर ईडी उसकी भी जांच करता है।
Tags : प्रवर्तन निदेशालय
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Pravartan Nideshalay Ki Sthapna Kab Hui Thi