प्रेरकत्व का मात्रक क्या है?

(A) ओम
(B) इंडक्टिव-रियेक्टेंस
(C) इंडक्टर
(D) हेनरी

Question Asked : [RRB AJE S/T Exam 11-04-2004]

Answer : हेनरी

प्रेरकत्व का मात्रक हेनरी है। प्रेरकत्व एक अदिश राशि है। इसक विमाएं [ML2 T-2 A-2] हैं जो कि फलक्स की विमाओं तथा धारा की विमाओं के अनुपात द्वारा व्यक्त की जाती है। प्रेरकत्व की SI मात्रक हेनरी है तथा इसे u द्वारा व्यक्त किया जाता है। हेनरी (चिन्ह: H) को अमरीकी वैज्ञानिक जोसफ हेनरी (1797-1878) के नाम पर रखा है। इन्होंने विद्युतचुम्बकीय प्रेरकत्व की खोज की थी, तभी जब इसी की खोज माइकल फैराडे (1791-1867) ने इंगलैंड में की थी। निर्वात की चुम्बकीय पारगम्यता है 4π×10−7 H/m (हेनरी प्रति मीटर)।
Tags : भौतिक विज्ञान भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Prerakatv Ka Matrak Kya Hai