पृथ्वीराज चौहान के नाम से कौन शासक प्रसिद्ध है?

(A) पृथ्वीराज प्रथम
(B) पृथ्वीराज द्वितीय
(C) पृथ्वीराज तृतीय
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2010]

Answer : पृथ्वीराज तृतीय

चौहान वंश का अंतिम शासक पृथ्वीराज तृतीय था उसके दरबार में चंदबरदायी और जयनाक नामक कवि रहते थे। जिन्होंने क्रमश: पृथ्वीराज रासो एवं पृथ्वीराज विजय की रचना की। पृथ्वी राज III के समय महत्वपूर्ण घटना मुहम्मद गोरी का आक्रमण था जिसका युद्ध तराइन के मैदान में क्रमश 1191 एवं 1192 में हुआ। दूसरे युद्ध में पृथ्वीराज हार गया एवं दिल्ली पर तुर्क सत्ता स्थापित हो गई।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Prithviraj Chauhan Ke Naam Se Kaun Shasak Prasidh Hai