रेल की पटरी में फिश प्लेट का क्या काम है?

(A) दोनों पटरियों की जोड़े रखना
(B) रेलगाड़ी के दो डिब्बों को जोड़ना
(C) डिब्बे के पहियों को सही ढंग से निदेर्शित करना
(D) उपर्युक्त सभी

Question Asked : [RRB Bangalore MDS Exam 21-11-2004]

Answer : दोनों पटरियों की जोड़े रखना

रेल की पटरी में फिश प्लेट का काम दोनों पटरियों को जोड़े रखना है। रेले आपस में फिश प्लेटों और बोल्टों (Fish flates and bolts) से जोड़ी जाती है तथा इन्हें स्लीपरों के साथ विभिन्न फिटिंगों से कसा जाता है। स्लीपरों के बीच में निर्धारित दूरी रखी जाती है और मिट्टी में दबे होने के कारण ये अपनी जगह पर कायम रहते हैं।
Tags : अविष्कार तथा अविष्कारक भौतिक विज्ञान भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Rail Ki Patri Mein Fish Plate Ka Kya Kaam Hai