राजा राममोहन राय के माता पिता का नाम क्या था?

What was the name of the Mother-Father of Raja Ram Mohan Roy?

(A) तैरिनी और मोहन राय
(B) तैरिनी और रामकंतो राय
(C) कमला और रामकंतो राय
(D) कमला और राम राय

Answer : तैरिनी और रामकंतो रॉय

राजा राममोहन राय के माता पिता का नाम तैरिनी और रामकंतो रॉय था। उनका जन्म 22 मई 1772 को बंगाल के हूगली जिले के में राधानगर गाँव में हुआ था। राम मोहन का परिवार वैष्णव था, जो कि धर्म सम्बन्धित मामलो में बहुत कट्टर था। राजा राममोहन राय की शादी 9 वर्ष की उम्र में ही कर दी गई लेकिन उनकी प्रथम पत्नी का जल्द ही देहांत हो गया। इसके बाद 10 वर्ष की उम्र में उनकी दूसरी शादी की गयी जिसे उनके 2 पुत्र हुए लेकिन 1826 में उस पत्नी का भी देहांत हो गया और इसके बाद उसकी तीसरी पत्नी भी ज्यादा समय जीवित नहीं रह सकी। उन्होने 1803-1814 तक ईस्ट इंडिया कम्पनी के लिए भी काम किया। उन्होने ब्रह्म समाज की स्थापना की तथा विदेश (इंग्लैण्ड तथा फ़्रांस) भ्रमण भी किया।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Raja Ram Mohan Roy Ke Mata Pita Ka Naam Kya Tha