राजस्थान के सबसे निकट बंदरगाह कौन सा है?

Which is the nearest port of Rajasthan?

(A) तूतीकोरीन
(B) कांडला
(C) पारादीप
(D) कोचीन

Answer : कांडला

राजस्थान के सर्वाधिक निकट स्थित बंदरगाह कांडला है। कांडला बंदरगाह (Kandla Port) अरब सागर में स्थित गुजरात के तट पर स्थित है। यह राजस्थान से लगभग 300 किलोमीटर दूर स्थित है। यह बंदरगाह भारत का सबसे पहला मुक्त व्यापार क्षेत्र है। कांडला बंदरगाह भारत के सबसे बड़े 12 मुख्य बंदरगाहो में से कार्गो हेन्डलींग में सबसे बड़ा है। यह कांडला नदी पर बना हुआ है। अधिकारियों की अनुमति लेकर यहां घूमा भी जा सकता है। यह बंदरगाह आयात-निर्यात से पूरे विश्व के साथ जुड़ा हुआ है। कांडला बंदरगाह खास आर्थिक क्षेत्र, जो स्पेश्यल ईकोनोमिक जोन से जाना जाता है। ये बंदरगाह पूरे भारत एवं एशिया का सबसे पहला खास आर्थिक क्षेत्र है, जिसकी स्थापना 1965 में हुई थी।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी राजस्थान प्रश्नोत्तरी राजस्थान भूगोल
Useful for : UPSC, RPSC, IBPS, SSC, Railway, RAS/RTS, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Rajasthan Ke Sabse Nikat Bandargah Kaun Sa Hai