राजस्थान में कितने वन्य जीव अभ्यारण है?

(A) 16 वन्यजीव अभ्यारण्य
(B) 62 वन्यजीव अभ्यारण्य
(C) 26 वन्यजीव अभ्यारण्य
(D) 10 वन्यजीव अभ्यारण्य

Answer : 26 वन्यजीव अभ्यारण्य

Explanation : अराजस्थान में 26 वन्य जीव अभ्यारण हैं–राष्ट्रीय मरु उद्यान, सरिस्का वन्य जीव, सरिस्का 'अ', दर्रा वन्य जीव, कैला देवी, सवाई मानसिंह, फूलवारी की नाल, रावली टाडगढ़, सीतामाता, रामगढ़ विषधारी, कुंभलगढ़, जमुवारामगढ़, नाहरगढ़, माउंट आबू, राष्ट्रीय चंबल, भैंसरोड़गढ़, जवाहर सागर, शेरगढ़, बंध बारेठा, बस्सी, तालछापर, जयसमंद, सज्जनगढ़, वन विहार, रामसागर और केसरबाग। वन्यजीवों की संख्या की दृष्टि से राजस्थान का असम के बाद देश में दूसरा स्थान है। राजस्थान में तीन राष्टीय उद्यान रणथम्भौर (सवाईमाधोपुर), केवलादेव (भरतपुर) और मुकंदरा हिल्स (कोटा) तथा दो प्रस्तावित राष्ट्रीय उद्यान सरिस्का (अलवर) और राष्ट्रीय मरु उद्यान (जैसलमेर) सहित कुल 26 वन्य जीव अभ्यारण्य, तीन टाइगर रिजर्व, सात मृग वन, 10 कंजर्वेशन रिजर्व, पांच जंतुआलय, दो रामसर स्थल (घनापक्षी विहार, सांभर झील) और 33 आखेट क्षेत्र हैं।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Rajasthan Mein Kitne Vanya Jeev Abhyaran Hai