राजहंस कहां जाने को उत्सुक होते हैं?

(A) कैलाश पर्वत
(B) वैकुण्ठ
(C) मानसरोवर
(D) स्वर्गलोक

Question Asked : [TGT Exam 2004]

Answer : मानसरोवर

राजहंस मानसरोवर जाने को उत्सुक होते हैं। महाकवि कालिदास प्रणीत 'मेघदूतम्' के पूर्वमेघ के 11वें श्लोक में उल्लेख मिलता है। 'मानसोत्सका:' — मानसरोवर हिमालय के ऊपर, कैलाश पर्वत पर स्थित है। कहते हैं कि इसको ब्रह्रा ने अपने मान से बनाया है। इसलिए इसे मानस या ब्रह्रासर भी कहा जाता है। वर्षाकाल से भिन्न समय में मानसरोवर हिम से दूषित हो जाता है। वर्षाकाल से भिन्न समय में मानसरोवर हिम से दूषित हो जाता है। इसलिए वर्षाकाल में ही राजहंस मानसरोवर जाते हैं तथा शरद् ऋतु के आगमन के साथ ही मैदानों में आ जाते हैं। राजहंस एक श्वेत पक्षी है जिसकी चोंच और पैर लाल होते हैं। कैलाश पर्वत हिमालय के उत्तर में स्थित है यहीं शिव और पार्वती का निवास स्थान है। शिव के मित्र कुबेर भी यहीं निवास करते हैं।
Tags : संस्कृत संस्कृत प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Rajhans Kahan Jane Ko Utsuk Hote Hain