राम जन्म भूमि की कितनी एकड़ जमीन है?

(A) 2.46 एकड़
(B) 67.73 एकड़
(C) 80.00 एकड़
(D) 107.73 एकड़

Answer : 67.73 एकड़

Explanation : श्री राम जन्म भूमि की 67.73 एकड़ जमीन है यानि पूरे मंदिर परिसर का कुल क्षेत्रफल 2 लाख 74 हजार 110 वर्गमीटर है। जिसमें रामलला का भव्य तीन मंजिला मंदिर 2.46 एकड़ भूभाग पर बनेगा। इस पूरी जमीन पर मंदिर बनाने के लिए 2 करोड़ 26 लाख 33 हजार 574 रुपये में नक्शा पास हुआ है। नक्शा दो प्रकार का है, जिसमें पहला नक्शा पूरे श्रीराम जन्मभूमि परिसर का था। जिसका क्षेत्रफल 2 लाख 74 हजार 110 वर्ग मीटर यानी 67.73 एकड़ है। दूसरा ले-आउट 2.46 एकड़ में बनने वाले श्रीराम के मंदिर का है। इसका कुल कवर्ड एरिया 12 हजार 789 वर्ग मीटर है। जो तीन मंजिला का है। प्रथम तल का कुल क्षेत्रफल 9 हजार 972 वर्ग मीटर, जबकि दूसरे तल का क्षेत्रफल 1 हजार 850 वर्ग मीटर व तीसरे तल का क्षेत्रफल 1 हजार 56 वर्ग मीटर है।

बता दे कि 6 दिसंबर 1992 को बाबरी ढांचा ढहाए जाने के बाद जनवरी 1993 में केंद्र सरकार ने अयोध्या ऐक्ट के माध्यम से विवादित स्थल सहित आसपास की लगभग 70.081 भूमि को अधिगृहीत कर लिया था। बाद में सरकार ने गैर-विवादित 67.73 एकड़ जमीन को छोड़कर बाकी जमीन उसके मूल मालिकों को सौंप दी थी।
Tags : हिंदू धर्म
Related Questions
Web Title : Ram Janam Bhumi Ki Kitni Ekad Zameen Hai