रामकृष्ण मिशन की स्थापना कब की गई थी?
(A) 11 अप्रैल 1890
(B) 1 मई 1890
(C) 1 जून 1980
(D) 1 मई 1896
Explanation : स्वामी विवेकानंद ने रामकृष्ण मिशन की स्थापना 1 मई 1890 की थी। विवेकानंद रामकृष्ण परमहंस के शिष्य थे। इस मिशन का उद्देश्य मानव समाज के हित के लिए रामकृष्ण परमहंस ने जिन सब तत्वों की व्याख्या की है तथा कार्य रूप में उनके जीवन में जो तत्व प्रतिपादित हुए हैं, उनका प्रचार तथा मनुष्य की शारीरिक, मानसिक व पारमार्थिक उन्नति के लिए जिस प्रकार सब तत्वों का प्रयोग हो सके, उन विषयों में सहायता करना था। रामकृष्ण परमहंस ने मूर्ति पूजा को ईश्वर प्राप्ति का एक साधन अवश्य माना, परन्तु इन्होंने चिन्ह एवं कर्मकाण्ड की तुलना में आत्मशुद्धि पर अधिक बल दिया। रामकृष्ण परमहंस की शिक्षाओं के प्रचार–प्रसार का श्रेय उनके योय शिष्य विवेकानन्द जी को है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : आधुनिक इतिहास, इतिहास प्रश्नोत्तरी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams