राणा प्रताप सागर बांध कहां स्थित है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) उत्तराखंड

Question Asked : UPPSC 2004

Answer : राजस्थान

राणा प्रताप सागर बांध राजस्थान में चूलिया जलप्रपात के पास स्थित है। इस बाँध की ऊँचाई 54 मीटर है। यह बाँध गाँधीसागर बाँध से 48 कि.मी. नीचे चूलिया प्रपात के निकट स्थित है। भैंसरोड़गढ़ के निकट ही चूलिया प्रपात है। राणा प्रताप सागर बाँध काफ़ी बड़ा है। अतः यह राजस्थान राज्य का सबसे अधिक क्षमता वाला व सबसे लम्बा (1100 मीटर) बाँध है। यहाँ पर 43 मेगावाट की चार विद्युत इकाइयाँ लगाई गयी हैंं। राजस्थान भारत गणराज्य का क्षेत्रफल के आधार पर सबसे बड़ा राज्य है। इसके पश्चिम में पाकिस्तान, दक्षिण-पश्चिम में गुजरात, दक्षिण-पूर्व में मध्यप्रदेश, उत्तर में पंजाब (भारत), उत्तर-पूर्व में उत्तरप्रदेश और हरियाणा है। राज्य का क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग कि॰मी॰ (132139 वर्ग मील) है।
Tags : भारत का आर्थिक भूगोल भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Rana Pratap Sagar Bandh Kahan Sthit Hai