राणा प्रताप सागर परियोजना है?

(A) एक अणुशक्ति संयंत्र
(B) एक मछली संरक्षण योजना
(C) एक पनबिजली संयंत्र
(D) एक शिपिंग यॉर्ड

Question Asked : UPPSC 2004

Answer : एक पनबिजली संयंत्र

राणा प्रताप सागर परियोजना एक पनबिजली संयंत्र है। राजस्थान राज्य का प्रमुख विद्यु उत्पादक परियोजना चंबल नदी पर अवस्थित है इसका जल-विद्युत परियोजना से 22 मेगावॉट विद्युत उत्पदन किया जा रहा है जबकि रावत भाटा 100 मेगावॉट विद्युत उत्पन्न करते हैं। गिरते हुए या बहते हुए जल की उर्जा से जो विद्युत उत्पन्न की जाती है उसे जलविद्युत (Hydroelectricity) कहते हैं। वर्ष 2005 में विश्व भर में लगभग 816 GWe (जिगावाट एलेक्ट्रिकल) जलविद्युत उत्पन्न की जाती थी जो कि विश्व की सम्पूर्ण विद्युत उर्जा का लगभग २०% है। यह बिजली प्रदूषण रहित है। एवं यह पर्यावरण के अनुकूल है।
Tags : भारत का आर्थिक भूगोल भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Rana Pratap Sagar Pariyojana Hai