रस की निष्पत्ति कैसे होती है?

(A) स्थायी भाव
(B) विभाव और अनुभाव
(C) संचारी भाव
(D) उपर्युक्त सभी

Answer : उपर्युक्त सभी

Explanation :रस का आनंद वाणी द्वारा वर्णन न किए जाने के कारण अलोकिक होता है, इसी कारण रस की उत्पत्ति न मानकर उसकी निष्पत्ति कही जाती है। रस की निष्पत्ति को लक्ष्य करके भरतमुनि ने अपने ग्रंथ नाट्य में यह सूत्र लिखा-'विभावानुभाव संचारी संयोद्रश निष्पत्ति' अर्थात् विभाव, अनुभाव और संचारी संयोग से रस की निष्पत्ति होती है।
Tags : सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ras Ki Nishpatti Kaise Hoti Hai