REDD+ कार्यक्रम क्या है?

(A) जैव-विविधता का संरक्षण करने में
(B) वन्य पारिस्थितिकी की समुत्थानशीलता में
(C) गराबी कम करने में
(D) उपयुक्त सभी

Answer : उपयुक्त सभी

Explanation : UN-REDD (United Nations Programme on Reducing Emission from Deforestation and Forest Degradation) कार्यक्रम वर्ष 2008 में प्रारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सतत/वहनीय विकास के लिए वनों के कार्बन उत्सर्जन को कम करके वनों में कार्बन की मात्रा को बढ़ाना है। UN-REDD कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर REDD+ द्वारा सहायता प्राप्त करता है। इस क्रम में REDD+ विभिन्न हित धारकों एवं देशज लोगों के साथ-साथ वनों पर निर्भर रहने वाले समुदायों को प्रक्रिया के प्रत्येक स्तर पर अर्थपूर्ण सहभागिता सुनिश्चित करता है। REDD+Ds follandly UNFCCC (United Nations Framework Convention on Climate Change) के द्वारा स्वीकृत होते हैं। यह कार्यक्रम लगभग 60 से अधिक देशों में चलन में है, जिसमें अफ्रीका, एशिया-पैसिफिक और लैटिन अमेरिका के देश प्रमुख हैं।
Tags : क्या है?
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Redd Karyakram Kya Hai