ग्रीनहाउस गैस प्रोटोकॉल (GHGP) क्या है?

(A) यह सरकार एवं व्यवसाय को नेतृत्व देने वाले व्यक्तियों के लिए ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को समझने, परिमाण निर्धारित करने एवं प्रबंध्रन हेतु एक अंतर्राष्ट्रीय लेखाकरण साधन है।
(B) यह ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने और पारितंत्र-अनुकूली प्रौद्योगिकियों को अपनाने हेतु विकासशील देशों को वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करने की संयुक्त राष्ट्र की एक पहल है।
(C) यह वर्ष 2022 तक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को एक विनिर्दिष्ट स्तर तक कम करने हेतु संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों द्वारा अनुसमर्थित एक अंत:सरकारी समझौता है।
(D) यह विश्व बैंक द्वारा पोषित बहुपक्षीय REDD+ पहलों में से एक है।

Answer : यह सरकार एवं व्यवसाय को नेतृत्व देने वाले व्यक्तियों के लिए ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को समझने, परिमाण निर्धारित करने एवं प्रबंध्रन हेतु एक अंतर्राष्ट्रीय लेखाकरण साधन है।

Explanation : ग्रीनहाउस गैस प्रोटोकॉल' (Greenhouse Gas Protocol, GHG) सरकारों एवं व्यवसायियों द्वारा ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को समझने, परिमाण निर्धारित करने एवं प्रबंधन हेतु एक अंतर्राष्ट्रीय लेखाकरण साधन है। GHG प्रोटोकॉल व्यवसायियों, सरकारों एवं पर्यावरणीय संस्था के साथ मिलकर कार्य करती है, जिससे वैश्विक स्तर पर एक सशक्त एवं प्रभावी कार्यक्रम का विकास हो, जो जलवायु परिवर्तन से निपट सके। GHG प्रोटोकॉल विकासशील देशों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रचलित प्रबन्धन तकनीक देती है, जिससे वह वैश्विक बाजार एवं सरकारी स्तर पर जलवायु परिवर्तन से संबं​धी निर्णयों से अवगत रहे। GHG प्रोटोकॉल का पहला संस्करण वर्ष 2001 में प्रकाशित हुआ था। इसके पश्चात् से GHG प्रोटोकॉल एक रणनीतिकार के रूप में विकासशील एवं विकसित देशों में व्याप्त होती जा रही है।
Tags : क्या है?
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Greenhouse Gas Protocol Kya Hai 2