RSS का सरकार्यवाह कौन है 2021
(A) दत्तात्रेय होसबोले
(B) सुरेश भैयाजी जोशी
(C) सुरेश सोनी
(D) मुकुंद सीआर
Answer : दत्तात्रेय होसबोले
Explanation : RSS का सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले है। उन्हें 20 मार्च 2021 को बेंगलुरू में आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में चुना गया था। जिसमें सुरेश भैयाजी जोशी (73) की जगह दत्तात्रेय होसबोले को सरकार्यवाह की जिम्मेदारी दी गई। 65 वर्षीय दत्तात्रेय होसबाले 2009 से सह सरकार्यवाह का दायित्व निर्वहन कर रहे थे। फिलहाल संघ सुरेश सोनी समेत 6 सह सरकार्यवाह हैं, जिनमें दत्तात्रेय होसबोले, कृष्णगोपाल, वी भगैय्या, मुकुंद सीआर, मनमोहन वैद्य हैं।
....और आगे पढ़ें
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams