सरकारी व्यय में वृद्धि से प्रेरित निजी निवेश व्यय में वृद्धि को क्या कहते हैं?

(A) (निजी निवेश का) अन्तर्गमन (क्राउडिंग इन)
(B) घाटे की वित्त व्यवस्था (डेफिसिट फाइनेन्सिंग)
(C) (निजी निवेश का) बहिर्गमन (क्राउडिंग आउट)
(D) (निजी निवेश का) भरमार से बाहर निकलना (पंपिंग आउट)

Question Asked : Uttar Pradesh Vidhan Shabha Exam 2021

Answer : (निजी निवेश का) अन्तर्गमन (क्राउडिंग इन)

Explanation : सरकारी व्यय में वृद्धि से प्रेरित निजी निवेश व्यय में वृद्धि को अन्तर्गमन (क्राउडिंग इन) कहा जाता है। ऐसी स्थिति में ब्याज दरों में कमी निजी निवेश के खर्च में कमी की ओर ले जाती है। इससे कुल निवेश खर्चों की वृद्धि दर रूप में प्रभावित होती है वहीं सरकारी व्यय में वृद्धि से प्रेरित निवेश व्यय में कमी को बहिर्गमन (क्राउडिंग आउट) कहा जाता है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sarkari Vyay Mein Vriddhi Se Prerit Niji Nivesh Vyay Mein Vrddhi Ko Kya Kahate Hain