सरकारी व्यय में वृद्धि से प्रेरित निजी निवेश व्यय में वृद्धि को क्या कहते हैं?
(A) (निजी निवेश का) अन्तर्गमन (क्राउडिंग इन)
(B) घाटे की वित्त व्यवस्था (डेफिसिट फाइनेन्सिंग)
(C) (निजी निवेश का) बहिर्गमन (क्राउडिंग आउट)
(D) (निजी निवेश का) भरमार से बाहर निकलना (पंपिंग आउट)
Question Asked : Uttar Pradesh Vidhan Shabha Exam 2021
Answer : (निजी निवेश का) अन्तर्गमन (क्राउडिंग इन)
Explanation : सरकारी व्यय में वृद्धि से प्रेरित निजी निवेश व्यय में वृद्धि को अन्तर्गमन (क्राउडिंग इन) कहा जाता है। ऐसी स्थिति में ब्याज दरों में कमी निजी निवेश के खर्च में कमी की ओर ले जाती है। इससे कुल निवेश खर्चों की वृद्धि दर रूप में प्रभावित होती है वहीं सरकारी व्यय में वृद्धि से प्रेरित निवेश व्यय में कमी को बहिर्गमन (क्राउडिंग आउट) कहा जाता है।
....और आगे पढ़ें
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams