सतुआ संक्रांति 2020 में कब है?

(A) 09 जून
(B) 01 अगस्त
(C) 14 अप्रैल
(D) 04 नवंबर

Answer : 14 अप्रैल

Explanation : सतुआ संक्रांति 2020 में 14 अप्रैल को है। प्रायः यह संक्रान्ति वैशाख में पड़ती है। इस दिन लोग सत्तू दान करते और खाते हैं। सोलर कैलेंडर को मानने वाले लोग इसी दिन से नव वर्ष का आरंभ मानते हैं। ​पश्चिम बंगाल में इस दिन को ‘नाबा वैशाख’ या ‘पोइला वैशाख’, बिहार में ‘सतुआन’, केरल में ‘विशु’, असम में ‘बिहू’, पंजाब में ‘वैशाखी’, तमिलनाडु में ‘पुदुवर्षम’, उड़ीसा में ‘पाना संक्रांति’, तमिलनाडु में ‘पुथाण्डु’, मिथिलांचल में ‘सतुआनि’ और ‘जुड़ि शीतल’ के नाम से मनाया जाता है। बंगाल के लोग संक्रांति के एक दिन पहले ‘पांतो भात’ करते हैं, यानि रात में भात बनाकर रख देते हैं और सुबह उस भात में नमक मिर्च मिलाकर खाते हैं। वहां के लोग मानते हैं कि गर्मी में ‘पांतो भात’ खाने से तन शीतल और मन प्रसन्न रहता है। सतुआ संक्रांति के दिन दोपहर के समय बांसा खाना खाने का भी रिवाज है। इस दिन घर में शाम से पहले चूल्हा-चैका नहीं किया जाता। ऐसा माना जाता है कि आज के दिन रसोई से जुड़ी सभी चीजों को आराम करने का मौका दिया जाता है। इस समय से गर्मी का आरंभ पूरी तरह से हो चुका होता है, इसीलिए आज के दिन ऐसी चीजों का सेवन किया जाता है जो गर्मी के लिहाज से फायदेमंद होती हैं।
Tags : कब है
Related Questions
Web Title : Satua Sankranti Kab Hai