सौरमंडल में कुल कितने ग्रह हैं?
(A) 6 ग्रह
(B) 7 ग्रह
(C) 8 ग्रह
(D) 10 ग्रह
Explanation : सौरमंडल में कुल 8 ग्रह हैं। सूर्य से बढ़ती दूरी के क्रम में इनके नाम हैं– बुध (Mercury), शुक्र (Venus), पृथ्वी (Earth), मंगल (Mars), बृहस्पति (Jupiter) शनि (Saturn), अरुण (Uranus) तथा वरुण (Neptune)। शुरू के 6 ग्रहों की जानकारी प्राचीन काल से है, परन्तु सुदूर के दो ग्रहों अरुण व वरुण की खोज टेलिस्कोप के आविष्कार के बाद हुई। 8 ग्रहों के अतिरिक्त तीन बौने ग्रह और हैं - सीरीस, प्लूटो और एरीस। सूर्य के चारों ओर परिक्रमा करने वाले आकाशीय पिंडों को ग्रह कहते हैं। 'ग्रह' का अंग्रेजी शब्द Planet ग्रीक भाषा के Planetes से लिया गया है, जिसका अर्थ होता है– 'घुमक्कड़' या 'यायावर'।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : विश्व का भूगोल
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams