शुद्र ग्रह किन ग्रहों के मध्य पाए जाते हैं?
(A) शनि और बृहस्पति
(B) मंगल और शनि
(C) मंगल और बृहस्पति
(D) अरुण और वरुण
Answer : मंगल और बृहस्पति
Explanation : शुद्र ग्रह मंगल और बृहस्पति ग्रहों के मध्य पाए जाते हैं। मंगल व बृहस्पति ग्रहों की कक्षाओं के मध्य में भिन्न-भिन्न आकार की चट्टानों से बने पिण्डों की एक पट्टी-सी पाई जाती है, जो सूर्य की परिक्रमा करती है। इनकी संख्या लगभग 50,000 है। इन पिंडों को क्षुद्र ग्रह कहते हैं। ये वे पिंड हैं जो किन्हीं कारणों से ग्रह नहीं बन पाए। इनमें अधिकांश छोटे पिंड हैं जिनका व्यास 100 से 300 किलोमीटर है। सबसे बड़ा क्षुद्र ग्रह सेरस (ceres) है जिसका व्यास 1,083 किलोमीटर है। क्षुद्र ग्रह को ग्रहिका भी कहते हैं।
....और आगे पढ़ें
Tags : विश्व का भूगोल
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams