शेरशाह सूरी की मृत्यु कहां हुई?

(A) आगरा में
(B) कालिंजर में
(C) रोहतास में
(D) सासारामा में

Question Asked : [UPPCS (Main) GS Ist 1993]

Answer : कालिंजर में

शेरशाह की मृत्यु कालिंजर अभियान के समय हुई। तोप का एक गोला फटकर उसे जा लगा और वह घायल हो गया, जब उसके एक सैनिक ने काजिंजर किले के विजय की सूचना दी, इतना सुनने के पश्चात् उसकी मृत्यु हो गयी। बतादें कि इस प्रकार के प्राचीन एवं मध्यकालीन भारतीय इतिहास से सं​बंधित प्रश्न अक्सर पूछे जाते है। जिसके उत्तरों भी कभी नहीं बदलते है। इसलिए अगर आप संघ एवं राज्य सिविल सेवा या राज्यस्तरीय किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है, तो इन्हें अच्छी तरह से याद कर लें। ताकि गलती की कोई संभावना न रहें।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sher Shah Suri Ki Mrityu Kahan Hui Thi