शिवाजी ने किस दर से भू-राजस्व वसूल किया है?
(A) उपज का 1/2
(B) उपज का 1/3
(C) उपज का 2/3
(D) उपज का 2/5
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2003]
मराठा साम्राज्य के संस्थापक शिवाजी ने 2/5 अथवा 40% लगान दर से भू-राजस्व वसूल किया। शिवाजी के निर्देशानुसार सन् 1679 ई. में अन्नाजी दत्तों ने एक विस्तृत भू-सर्वेक्षण करवाया जिसके परिणाम स्वरूप एक नया राजस्व निर्धारित हुआ। कुल उपज का 33% राजस्व के रूप में लिया जाता था जिसे बाद में बढ़ाकर 40% कर दिया गया था। राजस्व नकद या वस्तु के रूप में चुकाया जा सकता था। कृषकों को नियमित रूप से बीज और पशु खरीदने के लिए ऋण दिया जाता था। जिसे दो या चार वार्षिक किस्तों में वसूल किया जाता था। अकाल या फसल खराब होने की आपात स्थिति में उदारता पूर्वक अनुदान एवं सहायता प्रदान की जाती थी। नये इलाके बसाने को प्रोत्साहन देने के लिए किसानों को लगान मुक्त भूमि प्रदान की जाती थी। यद्यपि यह कहना कठिन है कि शिवाजी ने जमींदारी प्रथा को समाप्त कर दिया था।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, प्राचीन काल भारत, मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams