जाउद्दौला का मकबरा कहां स्थित है?
(A) लखनऊ
(B) फैजाबाद
(C) दिल्ली
(D) कलकत्ता
Question Asked : [UP/UDA LDA Spl (Pre) 2006]
शुजाउद्दौला को लखनऊ स्थित मकबरे में दफना दिया गया। उसके बाद उसका उत्तराधिकारी आसुफद्दौला गद्दी पर बैठा। बतादें कि इस प्रकार के प्राचीन एवं मध्यकालीन भारतीय इतिहास से संबंधित प्रश्न अक्सर पूछे जाते है। जिसके उत्तरों भी कभी नहीं बदलते है। इसलिए अगर आप संघ एवं राज्य सिविल सेवा या राज्यस्तरीय किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है, तो इन्हें अच्छी तरह से याद कर लें। ताकि गलती की कोई संभावना न रहें।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, प्राचीन काल भारत, मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams