शुकनास ने किसे उपदेश दिया?

(A) तारापीड को
(B) वैशम्पायन को
(C) चंद्रापीड को
(D) पुण्डरीक को

Question Asked : [TGT Exam 1999]

Answer : चंद्रापीड को

चंद्रापीड के राज्याभिषेकक के अवसर पर तारापीड का मंत्री 'शुकनास' चंद्रपीड को उपदेश देता है कि आप जैसे व्यक्ति ही उपदेश देने के पात्र होते हैं क्योंकि उपदेश के गुण निर्मल अंत:करण में उसी तरह अनायास प्रवेश करते हैं जैसे स्फटिक मणि में सूर्य की किरणें। तुम्हारे जैसे व्यक्ति की उपदेशों के उपयुक्त भाजन (सुपात्र) होते हैं। जिसके मन की मैल दूर हो चुकी है उसमे उपदेश के गुण सरलता से प्रविष्ट होते हैं — ठीक ऐसे जैसे कि मल से रहित (स्वच्छ) स्फटिकमाणि में चंद्रमा की किरणें प्रविष्ट होती हैं।
Tags : संस्कृत संस्कृत प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Shuknas Ne Kise Updesh Diya