साइमन कमीशन का बहिष्कार क्यों किया गया था?

(A) समय से पूर्व नियुक्ति
(B) सभी सदस्य अंग्रेज थे
(C) सभापति ब्रिटिश लिबरन पार्टी का सदस्य था
(D) तिलक एवं विपिन चंद्र पाल के

Question Asked : UPPSC 2004

Answer : सभी सदस्य अंग्रेज थे

साइमन कमीशन का बहिष्कार सभी सदस्य अंग्रेज ​होने के कारण किया गया था। 8 नवंबर, 1927 ई. को ब्रिटेन की अनुदारवादी सरकार ने सर साइमन के नेतृत्व में एक आयोग का गठन किया जिसने भारत को संवैधानिक अधिकार सौंपने के संबंध में जांच करने का कार्य किया। इस आयोग के सभी सदस्य अंग्रेज थे। लार्ड बर्कनहैड ने भारतीयों को इस आयोग में सम्मिलित न करने का यह कारण बताया कि भिन्न—भिन्न राजनैतिक दलों में अत्यधिक मतभेद है और कहा कि यदि सभी दल मिलकर एक संविधान प्रस्तुत करें तो अंग्रेजी संसद उस पर विचारर कर सकती है। अत: भारत में इसका 'Symen Go Back' के नारे में साथ विरोध किया गया।
Tags : आधुनिक इतिहास आधुनिक भारत इतिहास प्रश्नोत्तरी स्वतंत्रता आंदोलन
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Simon Commission Ka Bahishkar Kyun Kiya Gaya Tha