तापमान को किससे मापा जाता है?

(A) ऑनिमोमीटर
(B) थर्मामीटर
(C) भूकंपमान
(D) बैरोमीटर

Answer : थर्मामीटर

तापमान को थर्मामीटर से मापा जाता है। थर्मामीटर या मेडिकल थर्मामीटर, मनुष्यों और जानवरों के शरीर के तापमान का माप लेने वाला एक उपकरण होता है। ऐसा माना जाता है कि थर्मामीटर की खोज वर्ष 1592 के आस-पास मशहूर वैज्ञानिक ‘गैलीलियो गैलीली’ (Galileo Galilei) ने की थी, लेकिन अठारवीं शताबदी तक ऐसे 35 नए थर्मामीटर की खोज की जा चुकी थी। 1700-30 के बीच भौतिकशास्री ‘डेनियल गैब्रीएल फेरनहाइट’ (Daniel Gabriel Fahrenheit) ने एक सटीक मरकरी वाले थर्मामीटर का अविष्कार किया था।
एनिमोमीटर — वायु की शक्ति और गति मापने का यंत्र है।
भूकंम्पमापन — भूकंप का पता लगाने का यंत्र है।
बैरोमीटर — वायुमंडलीय दाब मापने का यंत्र है।
Tags : भौतिक विज्ञान भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Tapman Ko Kisse Mapa Jata Hai