तुंगभद्रा बांध किस नदी पर बनाया गया है?

On which river is the Tungabhadra Dam built

(A) कुमुदवती नदी
(B) वेदवती नदी
(C) तुंगभद्रा नदी
(D) तुंगा नदी

where-is

Answer : तुंगभद्रा नदी

तुंगभद्रा बांध तुंगभद्रा नदी पर बनाया गया है। भद्रा बांध कर्नाटक के चिकमंगलूर जिले में तुंगभद्रा नदी की सहायक नदी भद्रा नदी पर है। इसकी स्थापना 1965 में हुई। इस बांध की ऊँचाई 59.13 मीटर और लंम्बाई 1708 मीटर हे। इसमें 2.025 किमी 3 की कुल भंडारण क्षमता है, पूर्ण जलाशय स्तर पर 63.00 BCF लाइव स्टोरेज और 631.54 मीटर के RL (जलाशय स्तर) पर 8.50 BCF का डेड भंडारण है।
Tags : कर्नाटक कहाँ भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Tungabhadra Dam Kis Nadi Par Banaya Gaya Hai